पिछले साल 2022 में गुजरात में राज्य विधानसभा चुनाव हुए थे गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने करोड़ों रुपए खर्च किए। जिसका खुलासा कुछ वक्त पहले ही हुआ है जी हां पार्टी ने यह जानकारी निर्वाचन आयोग को सौंप दी कि उन्होंने गुजरात में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में कितने रुपए खर्च किए थे। बता दे कि गुरुवार के दिन चुनाव आयोग की ओर से इस गुप्त बात को सार्वजनिक किया गया। 15 जुलाई के दिन पार्टी की ओर से गुजरात चुनाव पर पेश मुख्य चुनाव में रिपोर्ट में यह खुलासा किया है की पार्टी प्रचार और उम्मीदवारों के वित्त पोषण पर उन्होंने 209.97 करोड़ रुपए खर्च किए। यह रकम खर्च करना उनके लिए काफी फायदेमंद हुआ क्योंकि दिसंबर के महीने में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव को बीजेपी ने जीत कर सत्ता में अपनी वापसी की।
बीजेपी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
पार्टी ने चुनाव आयोग को जो रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को लगभग 41 करोड़ रुपए का भुगतान किया साथ ही उन्होंने विमान तथा हेलीकॉप्टर के उपयोग पर खर्च किए गए की राशि 15 करोड़ रुपए से अधिक बताई है। बता दे किस पार्टी ने सामान्य प्रचार के लिए 160. 62 करोड़ रुपए खर्च किए। इन रकमों को खर्च करने के साथ-सा द पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीटों पर विजय हासिल कर एक ऐतिहासिक दर्ज। उन्होंने अच्छी खासी सीटों पर जीत दर्ज करके पुराने सभी रिकॉर्डों को तोड़ दिए। साल 2017 में हुए चुनाव पर गुजरात की आरक्षण आंदोलन की पृष्ठभूमि पर एक वर्ग में बीजेपी के खिलाफ मतदान किया था लेकिन साल 2022 में हुए चुनावों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस के 149 सीटों पर जीत हासिल करने वाले पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
इस साल जीते थे इतने सीट
बीजेपी का इससे पहले शानदार प्रदर्शन साल 2002 में देखा था जब उन्होंने 182 सीटों में से 127 सीटों पर विजय हासिल की थी। जिसके बाद जैसे यह रिकॉर्ड सूट सही गया जी हां साल 2007 में 115 सीटें हासिल की और साल 2012 में 115 फिर वहीं साल 2017 में उन्होंने 99 सीटें अपने नाम की थी। लेकिन इस बार बीजेपी पार्टी द्वारा खर्च किए गए सभी पैसे मूल रूप से व्यर्थ नहीं गए बल्कि उसने इस पार्टी को एक भारी जीत दिलाकर सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया।