हिमाचल प्रदेश : चर्चा में है मंत्री की जगह विधानसभा चुनाव का टिकट पाने वाला ये 'चायवाला' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल प्रदेश : चर्चा में है मंत्री की जगह विधानसभा चुनाव का टिकट पाने वाला ये ‘चायवाला’

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच एक पहाड़ी ‘चायवाला’ चर्चा में बना हुआ है, जिसे

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच एक पहाड़ी ‘चायवाला’ चर्चा में बना हुआ है, जिसे बीजेपी ने एक मंत्री की जगह चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने शिमला शहरी सीट से अपने मंत्री और तीन बार के विधायक सुरेश भारद्वाज की जगह संजय सूद को टिकट दिया गया है। वहीं भारद्वाज को शिमला से सटे कुसुमपट्टी भेजा दिया है।
बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलाते हैं संजय सूद
संजय सूद एक ‘चायवाले’ हैं, वह शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में चाय की दुकान चलाते हैं। शिमला शहर से संजय सूद को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर भारद्वाज गुट में भारी नाराज है। बीते विधानसभा चुनाव में भी संजय सूद बीजेपी टिकट की दौड़ में थे, लेकिन भारद्वाज टिकट पाने में कामयाब रहे थे। उल्लेखनीय है कि सुरेश भारद्वाज के साथ संजय सूद का छत्तीस का आंकड़ा है।
शिमला शहरी सीट तीन बार कांग्रेस को हरा चुके हैं भारद्वाज 
मंत्री सुरेश भारद्वाज की शिमला शहरी सीट से बजाए कसुम्पटी से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। इसी सीट से कांग्रेस ने विधायक अनिरुद्व सिंह को मैदान में उतारा गया है। सुरेश भारद्वाज लगातार तीन बार शिमला शहर से कांग्रेस प्रत्यासी को मार दे चुके हैं। 
भारद्वाज इस बारे फिर भी चुनावी फॉम में थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उसका स्थान बदल दिया है। भारद्वाज मूल रूप से जिला शिमला के रोहडू के रहने वाले हैं और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले न्यू शिमला, पंथाघाटी, मल्याणा, मैहली, ढली, समिट्री और कंगनाधार में भी अच्छी खासी संख्या में ऊपरी शिमला के मतदाता हैं।
BJP ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल 
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर 68 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। 
राज्य विधानसभा में, बीजेपी के पास वर्तमान में 43 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के पास 22 सदस्य हैं। सदन में दो निर्दलीय सदस्य और माकपा का एक सदस्य है। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। आम आदमी पार्टी (आप) भी यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।