BJP ने की नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग, मतदाताओं को धोखा देने का लगाया आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP ने की नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग, मतदाताओं को धोखा देने का लगाया आरोप

बीजेपी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखकर नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और व्यवसायी निखिल जैन की विवादास्पद शादी जो की राजनीतिक रंग ले चुकी है। इस पर उनकी मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह आरोप लगाया है कि फिल्म अभिनेत्री नुसरत ने अपनी शादी को एक खुशहाल अंतर धार्मिक विवाह के रूप में दिखाकर लोगों को धोखा दिया है। इस कारण बीजेपी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखकर नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
संघमित्रा ने नुसरत जहां पर अमर्यादित आचरण का आरोप लगाया है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि नुसरत जहां ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ के दौरान अपने नाम का उच्चारण ‘नुसरत जहां रूही जैन’ के तौर पर किया था। लोकसभा की वेबसाइट पर भी नुसरत जहां के पति का नाम निखिल जैन लिखा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनकी शादी के रिस्पेशन में शामिल हुईं थी और किसी को भी नुसरत के निजी जीवन में दखलअंदाजी नहीं करना चाहिए। लेकिन उनके हाल ही में दिए बयान का मतलब है कि उन्होंने जानबूझकर संसद को गलत जानकारी दी साथ ही उन्होंने मतदाताओं को भी धोखा दिया।
संघमित्रा ने नुसरत पर आरोप लगाया कि उन्होंने मतदाताओं को धोखे में रखा है। इससे संसद की गरिमा धूमिल हुई है, बीजेपी सांसद ने इस मामले को संसद की आचरण समिति को भेजकर जांच करवाने और नुसरत पर कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि नुसरत ने कथित तौर पर 2019 में तुर्की में व्यवसायी निखिल जैन से शादी की थी। कोलकाता में एक रिसेप्शन भी आयोजित किया गया था, जिसमें मशहूर हस्तियों और प्रमुख राजनेताओं ने भाग लिया था। अब नुसरत जहां का दावा है कि निखिल जैन से उनकी शादी भारत में वैध नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।