BJP सांसद जनार्दन मिश्रा ने दिया विवादित बयान, कहा- 15 लाख तक का भ्रष्टाचार किया है तो ना करो शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP सांसद जनार्दन मिश्रा ने दिया विवादित बयान, कहा- 15 लाख तक का भ्रष्टाचार किया है तो ना करो शिकायत

मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा के लोकसभा सांसद जनार्दन मिश्रा का भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करते

मध्य प्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद जनार्दन मिश्रा का भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कारण वो विवादों में घिर गए हैं, दरअसल वायरल वीडियो में वह लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरपंच 15 लाख रुपये तक का भ्रष्टाचार करता है तो वे सरपंच की शिकायत लेकर उनके पास ना आएं, हां 15 लाख से ऊपर के घोटाले पर बात हो सकती है।  
भ्रष्टाचार को लेकर दिया विवादित बयान
इस वीडियो में बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा भ्रष्टाचार का समर्थन करते हुए कहते हैं कि अगर कोई सरपंच 15 लाख रुपये तक भ्रष्टाचार करता है तो भइया हमसे मत कहिए। उसने पैसा लगाकर चुनाव जीता है और अगले चुनाव के लिए भी उसको पैसा चाहिए। अगर कोई सरपंच 15 लाख से ज्यादा का भ्रष्टाचार करता है तो माना जा सकता है कि उसने गड़बड़ की है। इसके साथ ही जनार्दन मिश्रा ने यहां तक कह दिया कि 7 लाख तो उसने (सरपंच) पिछले चुनाव में खर्च किए, 7 लाख अगले चुनाव में लग जाएंगे। महंगाई का जमाना है महंगाई अगर बढ़ी तो 1 लाख और जोड़ लो। 
विवादों से है पुराना नाता, पीएम मोदी को लकेर कही थी ये बात 
बता दें कि बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है, इससे पहले भी वह अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी सलामत है तब तक गरीबों को पीएम आवास मिलते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जब भी अपनी दाढ़ी हिलाएंगे उतनी बार पीएम आवास गिरेंगे, जब आप पीएम मोदी की दाढ़ी को देखना बंद कर दोगे तो आवास मिलना बंद हो जाएंगे।  

…..क्या आप जिंदा रहोगे! मोदी-योगी को लेकर ओवैसी के बयान पर भड़के BJP नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।