BJP दे रही ‘दंगों की राजनीति’ को बढ़ावा, मनीष सिसोदिया बोले- AAP प्रदान कर रही अच्छी शिक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP दे रही ‘दंगों की राजनीति’ को बढ़ावा, मनीष सिसोदिया बोले- AAP प्रदान कर रही अच्छी शिक्षा

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था चरमरा रही है। हिमाचल दौरे पर आये दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी गुणवत्ता परक शिक्षा पर भरोसा करती है, वहीं भाजपा ‘दंगों की राजनीति’ करती है।
BJP कर रही दंगों की राजनीति :सिसोदिया
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था चरमरा रही है जहां सरकारी विद्यालयों में बुनियादी संरचना और गुणवत्ता परक शिक्षा नहीं है, वहीं निजी स्कूलों में शुल्क बहुत अधिक है क्योंकि राज्य सरकार ने उन्हें लोगों को लूटने की छूट दे रखी है।’’ सिसोदिया ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सुशासन के मॉडल ने पांच साल में राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव किये हैं। उन्होंने राज्य के मतदाताओं से इस बार आप को एक मौका देने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।