केरल के दो जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मौत के घाट उतारी गईं हजारों बतखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल के दो जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मौत के घाट उतारी गईं हजारों बतखें

केरल के कोट्टायम जिले की तीन पंचायतों और अलाप्पुझा जिले की दो पंचायतों में बर्ड फ्लू वायरस H5N1

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के खतरे के बीच केरल के दो जिलों कोट्टायम और अलाप्पुझा में बर्ड फ्लू वायरस H5N1 की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई। कोट्टायम की तीन पंचायतों और अलाप्पुझा जिले की दो पंचायतों में बर्ड फ्लू मिलने के बाद हजारों बत्तखों को मार दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार को कोट्टयम जिले के वेचुर, काल्लारा एवं अयमानम इलाकों और अल्लाप्पुझा जिले के नेदुमुडी एवं कारूवट्टा इलाके में मामले दर्ज हुए हैं। दोनों जिलों के प्रशासन ने इन्फ्लूएंजा वायरस पाए जाने वाले इलाकों के एक किलोमीटर दायरे में सभी पालतू पक्षियों को मारने के निर्देश जारी किया है। 
1639552751 bird
दोनों जिलो में इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 80 हजार पक्षियों को मारना पड़ा। प्रशासन ने 60 दिन से कम के बत्तखों के लिए 100 रुपए और 60 दिन से ऊपर की बत्तखों के लिए 200 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। अलप्पुझा जिले में पिछले सप्ताह ही अलर्ट जारी किया गया था। यहां के कुछ नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद ठाकाझी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 में करीब 12,000 बत्तखों को मार दिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।