उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ बड़ा सड़क हादसा, खाई में जा गिरी बस, 'मासूम समेत दो की मौत' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ बड़ा सड़क हादसा, खाई में जा गिरी बस, ‘मासूम समेत दो की मौत’

आज सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां 41 लोगों से भरी बस

आज सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां 41 लोगों से भरी बस 20 मीटर गहरी खाई में  जा गिरी। हादसे के बाद यहां चीख-पुकार मच गई, हादसे के थोड़ी देर के बाद पहुंची SDRF टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है वो यह है कि हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत होने की खबर है। उधर, एक अन्य सड़क हादसा टिहरी में भी हुआ है। इस हादसे में भी दो लोगों की मौत हो गई है। 
रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी
1685517748 untitled 1 copy
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। बस में 41 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। चार गंभीर घायल हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। उधर, ऋषिकेश-श्रीनगर रोड पर गूलर के पास मैक्स गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में मैक्स में सवार 10 में से आठ लोग घायल हो गए। जबकि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ, जिसे एम्स पहुंचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।