बांग्लादेश में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तालाब में जा गिरी यात्रियों से भरी बस,17 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेश में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तालाब में जा गिरी यात्रियों से भरी बस,17 लोगों की मौत

बांग्लादेश में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसकी वजह से यात्रियों से भरी बस सड़क

बांग्लादेश में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसकी वजह से यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे एक बड़े तालाब में गिर गई, जिससे कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए हैं।स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का शिकार हुई बस 60-70 यात्रियों को लेकर भंडरिया से बरिशाल जा रही थी। 
आपको बता दें यह हादसा बांग्लादेश के झालाकाथी सदर उपजिला के छत्रकंडा इलाके में हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब बस 60 से ज्यादा यात्रियों को लेकर भंडरिया उप जिले से दक्षिण-पश्चिम संभागीय मुख्यालय बरिशाल जा रही थी। रफ्तार तेज होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई। 
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी
मामले में पुलिस का कहना है कि गोताखोरों ने तालाब से 17 शवों को निकाल लिया है, जबकि 35 अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। क्रेन की मदद से पानी से भरे तालाब से बस को घंटों मश्कत के बाद निकाला गया। पुलिस उप निरीक्षक गौतम कुमार घोष ने बताया कि मृतकों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। 20 अन्य यात्रियों का इलाज झलकाठी के मुख्य सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, कुछ यात्रियों को हल्की चोट हैं, ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई है। 
दरअसल, बांग्लादेश में आये दिन बस दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं। रोड सेफ्टी फाउंडेशन (आरएसएफ) के मुताबिक, सिर्फ जून में कुल 559 सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं, जिनमें 562 लोग मारे गए और 812 अन्य घायल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।