टीएमसी मुखिया व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए 9 विधायकों को मंत्री बनाया हैं। जिनमें भाजपा से टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो भी शामिल हैं , आज शाम राजभवन में कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली। नई मंत्री परिषद में 5 कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं।
ममता सरकार में कैबिनेट मंत्रियों पद की शपथ लेने वालों में बाबुल सुप्रियो, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिकी, उदयन गुहा और प्रदीप मजूमदार शामिल हैं। जबकि स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों में बिप्लब रॉय चौधरी ने शपथ ली। वहीं, तजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन राज्य मंत्री बनाए गए हैं।
2024 के मद्देनजर किया गया कैबिनेट में फेरबदल
ममता बनर्जी की नजर लोकसभा २०२४ के चुनाव पर हैं, जातीय व धार्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए ममता बनर्जी काफी एक्टिव दिख रही हैं। बताया जा रहा हैं कि बाबुल सुप्रियो एक फेम के जरिए टीएमसी को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं। आसनसोल से सांसद रहते हुए बाबुल सुप्रियो टीएमसी को फूटी आंख नहीं सुहाते थे, लेकिन पाला बदल के साथ बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी भी अपनी जगह स्थापित कर ली हैं ।