मेघालय में BJP का बड़ा एलान बेटी पैदा होने पर देंगे 50000 रुपये, फ्री में दी जाएगी शिक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेघालय में BJP का बड़ा एलान बेटी पैदा होने पर देंगे 50000 रुपये, फ्री में दी जाएगी शिक्षा

मेघालय में विधानसभा चुनाव होने है इसलिए बीजेपी वहां जोरो शोरों से प्रचार कर रही है। क्योंकी बीजेपी

मेघालय में विधानसभा चुनाव होने है इसलिए बीजेपी वहां जोरो शोरों से प्रचार कर रही है। क्योंकी बीजेपी वहा भी अपना परचम लहराना चाहती है। मेघालय  की जनता से वोट लेन के लिए कई दिनों  से प्रचार हा रहा है जनसभाएं की जा रही है ताकि जनता के सामने बीजेपी विश्वास कायम रख सके। इसलिए पार्टी ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए  चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। 
जेपी नड्डा ने  घोषणापत्र जारी किया1676456549 nadda
बता दें पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा मुझे मेघालय के लिए घोषणापत्र पेश करते हुए खुशी हो रही है। मेघालय संस्कृति और परंपराओं से समृद्ध राज्य है। राज्य के समृद्ध होने की बहुत गुंजाइश है और हम भाजपा के नेतृत्व में इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं। नड्डा ने आगे कहा कि विकास के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा है और मेघालय भी इससे निपटने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार राज्य के विकास में बाधक रहा है।
मेघालय को बनाएंगे 𝐌𝐞𝐠𝐚 𝐌𝐞𝐠𝐡𝐚𝐥𝐚𝐲𝐚
उन्कहोंने आगे कहा कि स्पीड, स्केल और स्किल तीन पहलू हैं जिन्हें अच्छी तरह से मैनेज किया जाना है। हमें राज्य के लिए बड़ी कल्पना करनी है- हम ‘𝐌𝐞𝐠𝐚 𝐌𝐞𝐠𝐡𝐚𝐥𝐚𝐲𝐚’ की आकांक्षा रखते हैं। हमें एक मजबूत मेघालय चाहिए, जो मजबूत बीजेपी से ही संभव है। इसके साथ ही उन्होंने कई वादे किए है।
7वां वेतन आयोग लागू किया जाएगा 
 उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेघालय में 7वां वेतन आयोग लागू करने का फैसला किया है। साथ ही, हम किसानों के लाभ के लिए पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत वार्षिक वित्तीय सहायता को 2,000 रुपये तक बढ़ाएंगे। इसके साथ ही पार्टी वादा कर रही है कि बच्चियों के लिए एक योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत बेटी पैदा होने पर 50 हजार रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा। केजी से स्नातक तक उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।  
 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर  दिए जाएंगे 
इसके अलावा घोषणा पत्र में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सालाना 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की बात कही गई है। वहीं  युवाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी।1676456573 4444
भूमिहीन किसानों को 3,000 रुपए 
 वहीं भूमिहीन किसानों को 3,000 और रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता और मछुआरों के लिए छह हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है। तो इस करह से बीजेपी की तरफ से बड़े बड़े वादे किए जा रहे है अब देखने वाली बात होगी की बीजेपी की तरफ से किए गए वायदों पर जनता कितना भरोसा करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।