छत्तीसगढ़ पर सस्पेंस खत्म, भूपेश बघेल होंगे नए मुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ पर सस्पेंस खत्म, भूपेश बघेल होंगे नए मुख्यमंत्री

मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाटन क्षेत्र से विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाटन क्षेत्र से विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल को विधायक दल ने अपना नेता चुना है। बघेल राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।

kharge_bhupesh

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ‘राजीव भवन’ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह ऐलान किया गया। वही, पीएल पुनिया ने एकजुटता का दावा करते हुए कहा कि सभी विधायक और नेता भुपेश के नाम पर सहमत हैं।

 भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष और विधायकों के प्रति आभार जताया

Bhupesh Baghel

नेता चुने जाने के बाद भुपेश बघेल ने राहुल गांधी और विधायकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी घोषणा पत्र पूरा करना मेरी प्राथमिकता। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों का क़र्ज़ माफ़ करना पहला काम होगा। उन्होंने कहा वादे के मुताबिक 10 दिन के भीतर कर्जा माफ होगा।

कल होगा शपथ समारोह 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भूपेश कल रायपुर में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

सीएम बनने पर कांग्रेस ने बघेल को दी बधाई 

पार्टी ने बघेल की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ”भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ में जश्न मनाया जा रहा है। हम उन्हें शुभकामना देते हैं क्योंकि वह समानता, पारदर्शिता वाली और ईमानदार सरकार बना रहे हैं और किसानों की कर्ज माफी से शुरुआत करेंगे जिसका वादा किया गया था।”

भूपेश बघेल बोले- प्रत्येक वर्ग के साथ लगातार खड़े रहने के कारण कांग्रेस को मिली जीत

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। इसके बाद से ही राज्य में नए मुख्यमंत्री को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लंबी बैठकों के बाद अन्ततः भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री चुन लिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि एआईसीसी के छत्तीसगढ़ सचिव चंदन यादव और अरुण उरांव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत कांग्रेस और दुर्ग के लोकसभा सदस्य ताम्रध्वज साहू आज सुबह दिल्ली से रायपुर पंहुचे।

 जबकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया, छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी एस सिंहदेव दोपहर बाद रायपुर पंहुचे। रायपुर आने के बाद सभी नेता राजीव भवन, रायपुर के प्रथम तल में स्थित संचार विभाग के पत्रकार वार्ता कक्ष में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुए और इसी बैठक में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।