भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- 'मलिक के बयान पर केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘मलिक के बयान पर केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान पर केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलवामा हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा दिए गए बयान पर शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले के दौरान राज्य (तब राज्य अब केंद्र शासित प्रदेश)के राज्यपाल रहे मलिक ने पिछले दिनों एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में कहा था कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने जवानों को ले जाने के लिए विमान की मांग की थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकार कर दिया था।
1681561287 554245254
उन्हें चुप रहने के लिए कहा गया
मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि सड़क मार्ग में सुरक्षा इंतजाम ठीक तरह से नहीं किए गए ​थे। उन्होंने साक्षात्कार में कहा था कि जब उन्होंने इसकी जानकारी देनी चाही तब उन्हें चुप रहने के लिए कहा गया। रायपुर के पुलिस परेड मैदान स्थित हेलीपैड में जब संवाददाताओं ने बघेल से पुलवामा हमले को लेकर मलिक के बयान के बारे सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया है।
इसका जवाब देना चाहिए
यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है, जवानों की शहादत से जुड़ा हुआ मामला है। अगर राज्यपाल रहे व्यक्ति इस प्रकार से बयान दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं तो केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।’’ गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।