भोपाल : पुलिस ने हनीट्रैप मामले में 5 महिलाओं समेत छह लोगों को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भोपाल : पुलिस ने हनीट्रैप मामले में 5 महिलाओं समेत छह लोगों को किया गिरफ्तार

वहीं प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है

भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस ने इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी की शिकायत पर कार्यवाई करते हुए हनीट्रैप मामले में पांच महिलाओं समेत उनके वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहाँ से सभी आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया।  
इन्दौर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रूचिवर्धन मिश्र ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार महिलाओं में आरती दयाल (29), मोनिका यादव (18), श्वेता जैन पति विजय जैन (39), श्वेता जैन पति स्पनिल जैन (48), और बरखा सोनी (34) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन्हें भादवि की धारा 405/19, धारा 419, 420, 384, 506, 120-बी एवं 34 के तहत गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इनके एक वाहन चालक ओमप्रकाश कोरी (45) को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग पंद्रह लाख रुपये नगद व मोबाइल फोन और एक एसयूवी बरामद की है।
1568904428 mp honeytrap
उन्होंने बताया कि इन्दौर नगर निगम के एक अधिकारी की शिकायत पर पहले आरती, मोनिका और उनके वाहन चालक को इन्दौर में गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ के बाद भोपाल की पॉश कालोनियों से तीन अन्य आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी भोपाल निवासी हैं। एसएसपी ने आरोपी आरती के हवाले से बताया कि उसकी साथी श्वेता जैन ने उसे करीब आठ माह पहले इन्दौर नगर निगम के अधिकारी से मिलवाया था। इसके बाद दोनों में फोन पर बातचीत तथा मुलाकात शुरु हो गयी। एक मुलाकात के दौरान आरोपी महिलाओं ने छिपकर एक वीडियो क्लिप बना ली तथा भोपाल पहुंचने के बाद अधिकारी से तीन करोड़ रुपये की मांग की।
मिश्रा ने बताया कि अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने योजना बनाई और पहली किस्त के तौर पर 50 लाख लेने इन्दौर आयी आरती, मोनिका और उनके वाहन चालक को गिरफ्तार किया। इसके बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमेरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी छह आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और कोई भी व्यक्ति जो कानून को हाथ में लेने का काम करेगा वह बच नहीं पाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।