Bhopal News: भोपाल में हुई खौफनाक वारदात! बदमाशों ने महिला को ब्लेड से किया घायल, जानें- पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bhopal News: भोपाल में हुई खौफनाक वारदात! बदमाशों ने महिला को ब्लेड से किया घायल, जानें- पूरा मामला

भोपाल में एक महिला को ब्लेड मारकर घायल करने की घटना के सिलसिले में आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज

Bhopal Today Latest News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज के दिन यानि रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया हैं। जिसमें कुछ बदमाशों ने महिला को छेड़ना शुरू कर दिया था लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो महिला पर ब्लेड मारकर उसे घायल कल दिया । जब इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  को मालूम पड़ी तो वह पीड़ित महिला के घर में उनके परिवार वालों से मिलकर आए। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध आरोपी को लगाम कसने के लिए फरमान जारी कर दिया हैं।
घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने दो तीन दिन पहले की इस घटना की सूचना पर भोपाल (Bhopal)  संभाग आयुक्त गुलशन बामरा, पुलिस आयुक्त देउस्कर, कलेक्टर अविनाश लवानिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सचिन अतुलकर को आज सुबह निवास पर बुलाया।  चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  ने घटना के संबंध में जानकारी लेकर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी योगेश चौधरी भी मौजूद थे।सूत्रों ने कहा कि इस घटना में आरोपी बादशाह बेग समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ति महिला का नाम श्रीमती सीमा सोलंकी है। अधिकारियों से मुलाकात के बाद  चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  सुबह महिला के निवास पहुंचे और उससे तथा परिजनों से मुलाकात की।
पीड़ित महिला को 100 से अधिक टांके आए
 अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भोपाल (Bhopal) के टीटीनगर थाना क्षेत्र में नौ जून की देर शाम श्रीमती सीमा सोलंकी नाम की महिला अपने पति के साथ कहीं जा रही थी। इसी दौरा आटो सवार कुछ लोगों ने सीटी बजाकर असभ्य व्यवहार किया। इसका महिला ने विरोध किया और एक व्यक्ति को दो तीन थप्पड़ जड़ दिए। वहां भीड़ भी एकत्रित हो गयी और आरोपी भाग निकले।लेकिन कुछ ही देर में आरोपी महिला और उसके पति का पीछा करते हुए पहुंचे तथा बाइक सवार महिला के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे पर 100 से अधिक टांके आए हैं। हमले के बाद खून से लत्पथ महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।अब टीटीनगर थाना पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।