Bhopal : 21 और 22 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bhopal : 21 और 22 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की होने वाली बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत

Bhopal : मध्य प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की होने वाली बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर अमल किया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड, पंचायत, बूथ कमेटी, मोहल्ला कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा। राज्य में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाई गई राज्य स्तरीय समिति की मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में धरना-प्रदर्शन, आंदोलनों का एजेंडा तथा केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के उद्देश्य से प्रारूप संकलन तैयार करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

cong 1

कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद अशोक सिंह की उपस्थिति में संवाददाताओं को बताया कि बैठक में आगामी दो दिनों की कार्यसमिति की होने वाली बैठक में विशेष और स्थायी आमंत्रित सदस्यों, नवीन प्रदेश कार्यकारिणी में रखे जाने वाले विचार और बिंदुओं पर चर्चा हुई और उसका एजेंडा बनाया गया।उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जो पुनर्गठन हुआ है, उसके बाद कांग्रेस किस दिशा में काम करेगी, प्रदेश के जितने पदाधिकारी बनाए गए हैं, सबको मैदानी गतिविधियों से जोड़कर जिला, ब्लॉक और विधानसभाओं का प्रभार दिया जाएगा और नए लोगों को जोड़ने की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जो भी पदाधिकारी बनाए गए, उनके पास काम होगा, संगठन के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए पूरी शक्ति से काम होगा, जिला-ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को सुझाव दिया गया कि उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा और उसका स्वरूप बड़ा नहीं होगा।

cong

नए लोगों को जोड़ने का काम जारी

उन्होंने बताया कि संगठन में नए लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा। हमारी प्राथमिक इकाई, वार्ड, पंचायत, बूथ कमेटी होगी, बूथों पर सही व्यक्ति का चयन होगा। संगठन द्वारा मोहल्ला कांग्रेस कमेटी का गठन होगा, जो 35-40 घरों के बीच उत्प्रेरक समूह का एक कार्यकर्ता होगा, जो समय-समय पर कांग्रेस की नीतियों, विचारों, संपर्क के लिए उनके बीच उपस्थित रहेगा। प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 21 और 22 नवंबर को होने वाली है। इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति पर मंथन होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।