गुजरात के सूरत से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल सूरत में रहने वाली एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि छात्रा बीएचएमएस यानी बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी के थर्ड ईयर में पढ़ती थी। आत्महत्या के दौरान छात्रा ने ‘गेम ओवर’ लिखी टी-शर्ट पहनी हुई थी। जिसक लेकर आशंका जताई जा रही है। कि पढ़ाई में तनाव के चलते छात्रा ने ये कदम उठाया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पंखे से दुपट्टा बांधकर की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक छात्रा सूरत के जहांगीरपुरा इलाके मे रहती थी। छात्रा
दिलीपभाई पटेल कीम क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में बीएचएमएस तृतीय वर्ष में पढ़ाई करती थी। सोमवार दोपहर को ही छात्रा ने अपने ही घर में पंखे से दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने पूरे मामले को लेकर शुरू की जांच
जहांगीरपुरा पुलिस ने इस पूरे मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बता दें मृतक छात्रा के पिता नगर पालिका में डिप्टी इंजीनियर
हैं और मां शिक्षिका है साथ ही भाई नगर पालिका में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।