भिण्ड : भिण्ड जिले में सिंध नदी में नहाने गये, एक ही परिवार की तीन लड़कियों सहित पांच लोगों की डूबने से बुधवार को मौत हो गई। भिण्ड पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने बताया कि अमायन थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदुर्खी पुल के नीचे सिंध नदी में नहाने गये पांच लोगों की डूबने से आज मौत हो गई है।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान वारिस खान (40), उसके भतीजे आमिर खान (19) एवं परिवार की तीन लड़कियां महरून (16), जास्मीन (17) एवं खुशबू (15) के रूप में की गई है। ये अमायन गांव के रहने वाले थे। अल्वारेस ने बताया कि पांचों शवों को नदी से निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस बीच भिण्ड जिले के कलेक्टर जे विजयकुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने हरेक मृतक के अंतिम संस्कार के लिए पांच-पांच हजार रूपये देने के अलावा उनके परिजन को 10-10 हजार रूपये की अंतरिम आर्थिक सहायता दी है।