बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना : बखूबी निभाने वाले राज्यों में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ पांच राज्यों में शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना : बखूबी निभाने वाले राज्यों में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ पांच राज्यों में शामिल

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा भेजे गए एक पत्र के अनुसार, अन्य चयनित राज्य के साथ

देहरादून : उत्तराखंड को केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ योजना में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच राज्यों में से एक घोषित किया गया है। 
केंद्र की इस योजना का मकसद गिरते बाल लिंगानुपात और महिला सशक्तीकरण के मुद्दों का समाधान करना है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा भेजे गए एक पत्र के अनुसार, अन्य चयनित राज्य के साथ उत्तराखंड को जन्म लिंगानुपात (एसआरबी) में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। 
पत्र में कहा गया है कि एसआरबी में लगातार बेहतर प्रदर्शन का संकेत है कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ योजना सफल हो रही है। राज्य को सात अगस्त को दिल्ली में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।