दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु से भी कंझावला जैसा मामला सामने आया। जहां एक बुजुर्ग को स्कूटी से 1 किलोमीटर तक घसीटा गया। मामले का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें बेंगलुरु के मगदी रोड पर मंगलवार को एक 71 वर्षीय व्यक्ति को एक स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी और फिर उसे करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता ले गया।
शख्स ने 71 साल के बुजुर्ग को एक किलोमीटर तक घसीटा
फिलहाल पीड़ित की पहचान मुथप्पा के रूप में हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरत्रों के मुताबिक आरोपी ने मगदी रोड पर बलेनो कार को टक्कर मार दी, जब कार चालक मुथप्पा ने आरोपी को रोका और उससे बात करने की कोशिश की तो आरोपी अपनी स्कूटी पर सवार हो गया और इस दौरान मुथप्पा अपने स्कूटर के पीछे चढ़ने में कामयाब रहा। जब आरोपी ने स्कूटर को तेज किया, तो यह स्किड हो गया और मुथप्पा को करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता ले गया। दूसरी कार और ऑटो रिक्शा ने किसी तरह साहिल को रोका।
इस दौरान मौके पर जमा भीड़ ने साहिल की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना काफी हैरान कर देने वाली है कि बेंगलुरु में स्कूटी सवार एक शख्स 71 साल के बुजुर्ग को एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें साफ तोर पर देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी एक बुजुर्ग को आगे तक घसीटा हुआ ले आजाता है।