बंगाल कभी दूसरों के सामने सिर नहीं झुकाएगा : ममता बनर्जी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंगाल कभी दूसरों के सामने सिर नहीं झुकाएगा : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने बंगाली फिल्मकारों की दशकों से विविधता में एकता के संदेश के प्रसार को लेकर प्रशंसा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाली फिल्मकारों की दशकों से विविधता में एकता के संदेश के प्रसार को लेकर प्रशंसा की और कहा कि राज्य कभी दूसरों समक्ष अपना सिर नहीं झुकाएगा। उन्होंने यहां 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि बंगाल ने देश को कई पुरस्कार विजेता फिल्मकार और नोबेल पुरस्कार विजेता दिये हैं। 
बनर्जी का बयान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस कथन का परोक्ष रूप से जवाब है कि बंगाल वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक विकास में पीछे चल रहा है। बनर्जी ने शाह या भाजपा का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘ बंगाल देश को पुरस्कार विजेता फिल्मकार देने के मामले में नंबर एक है। 
राज्य ने देश को कई नोबेल पुरस्कार विजेता दिए हैं। हम देश में वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक विकास में नंबर वन हैं।’’ अक्टूबर में पश्चिम बंगाल के अपने दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल को बर्बाद करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि जो राज्य कभी धार्मिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक विकास के लिए जाना जाता था , उसे अब बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाता है। 
बनर्जी ने कहा, ‘‘ हम दूसरों के प्रति ईष्यालु नहीं हैं। न ही हमारा किसी प्रतिस्पर्धा के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण है। हमारा सभी के प्रति सकारात्मक नजरिया है।’’ तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, ‘‘ जबतक हम हैं, हम संघर्ष करेंगे और कभी किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाएंगे। ’’ इस आठ दिवसीय फिल्मोत्सव के दौरान 76 देशों की 214 फीचर फिल्में और 153 लघु वृतचित्र दिखाये जायेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।