Bengal Teacher Recruitment Scam : सरकार से इस्तीफा मांगने पर भड़क गए पार्थ चटर्जी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bengal teacher recruitment scam : सरकार से इस्तीफा मांगने पर भड़क गए पार्थ चटर्जी

बंगाल सरकार में वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी बुधवार को मीडिया द्वारा अपने इस्तीफे से संबंधित सवाल पूछे जाने

बंगाल सरकार में वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी बुधवार को मीडिया द्वारा अपने इस्तीफे से संबंधित सवाल पूछे जाने पर भड़क गए और इसके जवाब में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी जरूरत क्या है? शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम सामने आने के बाद चटर्जी वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं।
नियमित जांच के लिए  में ले जाएगा अस्पताल 
कोलकाता के जोका में स्थित ईएसआई अस्पताल के बाहर मीडिया ने उनसे सवाल किये, जहां आज सुबह चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को ईडी की पूछताछ से पहले नियमित जांच के लिए ले जाया गया था। चटर्जी को केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया और वहां से करीब दो घंटे बाद केंद्रीय एजेंसी उन्हें शहर के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित सीजोओ कॉम्प्लेक्स के ईडी कार्यालय ले गई।
राजदंगा व बेलघरिया समेत कुछ ठिकानों पर मारी गई छापेमारी
मीडिया द्वारा पूछे गए इस सवाल पर कि क्या वह मंत्री पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं, गुस्से से तमतमाए चटर्जी ने कहा, “(इस्तीफा देने की) जरूरत क्या है?” ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में अनियमितता की जांच के संबंध में चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के विभिन्न परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि राजदंगा और बेलघरिया समेत कुछ स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जहां अर्पिता की सम्पत्तियां पाई गई हैं।
ईडी ने कहा – मंत्री का रवैया असहयोगात्मक
अधिकारी ने कहा, “हमने बेलघरिया (शहर के उत्तरी हिस्से) में अर्पिता के कुछ फ्लैट का पता लगाया है और (दक्षिणी हिस्से में) राजदंगा में एक अन्य फ्लैट का पता लगाया है। हमारे अधिकारी वहां तलाशी ले रहे हैं।” अधिकारी ने कहा कि बेलघरिया में अर्पिता के दो में से एक फ्लैट को खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन उसकी चाबी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी जांच में सहयोग कर रही हैं लेकिन मंत्री का ‘‘रवैया असहयोगात्मक’’ है। चटर्जी इस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार के संसदीय कार्यमंत्री हैं।
अधिकारी ने कहा, “हमें चटर्जी से पूछताछ करने में कठिनाई हो रही है। वह बेहद अड़ियल हैं और हमारे अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे। वह हमारे सवालों का जवाब नहीं दे रहे।” चटर्जी को करीब दो घंटे की जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें वापस सॉल्ट लेक इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के दफ्तर ले जाया गया है।
चटर्जी को ईडी ने शनिवार को किया था गिरफ्तार 
अधिकारी ने बताया कि अर्पिता और तृणमूल कांग्रेस विधायक और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मणिक भट्टाचार्य के साथ बैठाकर चटर्जी के साथ पूछताछ की जा सकती है। ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी स्कूल सेवा आयोग द्वारा शिक्षकों की भर्ती में की गई कथित अनियमितता से जुड़ी जांच के सिलसिले में की गई।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।