Bengal Panchayat Elections: बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, AISF प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bengal Panchayat Elections: बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, AISF प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या

अखिल भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (एआईएसएफ) के उम्मीदवार मोहम्मद मोहिउद्दीन मोल्ला की गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24

अखिल भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (एआईएसएफ) के उम्मीदवार मोहम्मद मोहिउद्दीन मोल्ला की गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह पंचायत चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए ब्लॉक विकास कार्यालय पहुंचे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नामांकन संबंधी हिंसा को लेकर एक ही दिन में यह दूसरी मौत थी। इससे पहले मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में क्रॉस फायरिंग में माकपा कार्यकर्ता मंसूर अली की मौत हो गई थी। 8 जून को मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद से पश्चिम बंगाल में नामांकन को लेकर यह तीसरी मौत है। 9 जून को मुर्शिदाबाद जिले के खारग्राम में एक कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद शेख की हत्या कर दी गई थी। गुरुवार की दोपहर मोल्ला की भांगर-2 प्रखंड स्थित प्रखंड विकास कार्यालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस और एआईएसएफ समर्थकों के बीच पूरे इलाके में गंभीर झड़पें हुईं। जमकर ईंट-पत्थर बरसाए गए और एक के बाद एक देसी बम फेंके गए, जिससे पूरा इलाका युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में एआईएसएफ के इकलौते प्रतिनिधि नौशाद सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि जबकि सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने एआईएसएफ उम्मीदवार और उससे जुड़े लोगों पर हमला किया, उस वक्त वहां मौजूद पुलिस दल मूकदर्शक बना रहा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालांकि आरोपों को खारिज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।