बंगाल सरकार प्रयोग में नहीं आने वाले हवाईअड्डों का करेगी नवीकरण : ममता बनर्जी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंगाल सरकार प्रयोग में नहीं आने वाले हवाईअड्डों का करेगी नवीकरण : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में प्रयोग में नहीं आने वाले हवाईअड्डों का नवीकरण कर छोटे विमानों के संचालन

पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में प्रयोग में नहीं आने वाले हवाईअड्डों का नवीकरण कर छोटे विमानों के संचालन के लिए उन्हें उपयोग में लाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बताया कि सभी मुख्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर 27 हेलीपैड निर्मित किए गए हैं। 
ममता बनर्जी ने ट्वाट किया, “आज अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस है। हमारी बंगाल सरकार ने छोटे विमान सेवाओं के संचालन के लिए बालुरघाट, मालदा, कूच बिहार आदि प्रयोग में नहीं आने वाले छोटे हवाई अड्डों के नवीकरण के लिए पहल की है।” 
1575699699 mamata tweet2
उन्होंने लिखा, “कोलकाता से गंगासागर, दीघा, मालदा और बालुरघाट के बीच हेलीकाप्टर सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। सभी मुख्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर 27 हेलीपैडों का निर्माण किया गया है।” 
1575699755 mamata tweet3
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1996 में 7 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस घोषित किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।