बंगाल मे टीईटी परीक्षा पात्रता को लेकर प्रदर्शन करने वालों उम्मीदवारों से शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने प्रदर्शन वापस लेने की मांग की हैं , ब्रत्य बसु ने कहा की उन्हे सियासी दलों के द्वारा भड़काया जा रहा है। ताकि प्रदर्शन से उत्पन्न होने वाले गतिरोध का जारी रखा जा सके। यह प्रदर्शन वह लोग भड़का रहे हैं , भर्ती होने ही नहीं देना चाहते। ब्रत्य बसु ने आगे कहा कि क्या ऐसा संभव हैं कि परीक्षा देने वाला हर उम्मीदवार ही उसमें पास होगा। बड़ी परीक्षाओं में बैठने वाले क्या सभी लोग पास हो जाते हैं, ब्रत्य बसु ने फिर कहा कि यह प्रदर्शन उन लोगों के द्वारा भड़काया जा रहा जो भर्ती होने ही नहीं देना चाहते। दरअसल ब्रत्य बसु ने सीधे भर्ती के सवाल को लेकर अपने जवाब में यह बात कही हैं।
निष्पक्षता व गंभीर सख्ती के पूर्ण होगी परीक्षा
शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि उन्हें किसी का भी निर्देश मानने के लिए बाध्य नहीं किया गया हैं , भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष व गंभीर सख्ती के पूर्ण करायी जाएगी। ब्रत्य बसु ने प्रदर्शनकारियों से सवाल किया कि क्या बिना किसी राजनीतिक दवाब के परीक्षा नहीं होना चाहिए। परीक्षा में लगने वाली मेरिट क्या उनके पक्ष में नहीं हैं।
आपको बता दे की यह प्रदर्शन 2014 की टीईटी परीक्षा को लेकर हो रहा हैं , जिसमें खामियों के चलते प्रदर्शन किया जा रहा हैं , बंगाल में शिक्षा घोटाले ने बड़ी सुर्खिया बटोरी हैं । इसके लिए सियासी दल भी सत्ताधारी दल का घेराव कर रहे हैं। शिक्षा ब्रत्य बसु प्रदर्शन को राजनीतिक से जोड़ रहे हैं।