बंगाल उपचुनाव : चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का क्लीन स्वीप, ममता दीदी का जादू बरकरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंगाल उपचुनाव : चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का क्लीन स्वीप, ममता दीदी का जादू बरकरार

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने तीन पर जीत हासिल कर

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने तीन पर जीत हासिल कर ली है। इन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में डाले गए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज, मंगलवार की सुबह आठ बजे शुरू की गई थी। पार्टी ने गोसाबा, दिनहाटा और खरदाह विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि शांतिपुर में पार्टी ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।  
भारी अंतर से टीएमसी ने जीते सीटें  
तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा सीट पर 1,43,051 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। दिनहाटा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उदयन गुहा ने 1,64,089 मतों के अंतर से और खरदाह विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने 93,832 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। 
ममता बनर्जी ने टीएमसी उम्मीदवारों की जीत पर दी बधाई 
शांतिपुर के परिणामों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन पार्टी प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने चारों उम्मीदवारों को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ चारों उम्मीदवारों को जीत की बधाई। यह जनता की जीत है, क्योंकि यह दर्शाता है कि बंगाल के लोग झूठे प्रचार तथा नफरत की राजनीति के ऊपर हमेशा विकास तथा एकता को चुनेंगे।’’ 
1635845498 111
भाजपा को बंगाल की जनता का नहीं मिला साथ 
शांतिपुर विधानसभा सीट के अंतिम परिणामों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन वहां भी 12 चरणों की मतगणना के बाद तृणमूल के उम्मीदवार ब्रज किशोर गोस्वामी, भाजपा उम्मीदवार निरंजन बिस्वास से 41,364 मतों से आगे चल रहे हैं। गोस्वामी को 77,555 और बिस्वास को 36,191 मत मिले हैं। 
दिनहाटा तथा शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतगणना केन्द्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने के अलावा, वहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।