जन कल्याणकारी योजनाओं का समय पर मिले लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जन कल्याणकारी योजनाओं का समय पर मिले लाभ

बारिश के दौरान पशुओं में किसी भी प्रकार की बीमारी ना फैल पाए। मौके पर 55 पशुपालकों को

विदिशा : विदिशा जिले के ग्यारसपुर विकासखण्ड के ग्राम गूलरखेडी में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न विभागो को प्राप्त 251 में से 201 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया है वहीं अनेक हितग्राही योजनाओं से लाभांवित हुए है जिसमें मुख्य रूप से बिजली बिल माफी, मुख्यशासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले मंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, आवासीय भू-अधिकार पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, अनेकों को भू-ऋण अधिकार पुस्तिका प्रदाय की गई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी ने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले और ग्रामीणों की समस्या गांव में ही हल हो सकें के उद्वेश्य से इस प्रकार का शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों के हितों में लिए गए निर्णयों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। दीनदयालय अन्त्योदय समिति के जिला उपाध्यक्ष मनोज कटारे ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के हितार्थ हेतु वरदान साबित हो रही है।

शिविर में एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल ने राजस्व विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एसडीएम लोकेन्द्र सरल ने बताया कि जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में प्राप्त अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।

  जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था। जिसमें 246 मरीजों का चिकित्सकोंं द्वारा परीक्षण कर रोगोपचार दवाइयां प्रदाय की गई है। ठीक इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों के पशुओं का उपचार किया गया है।जानकारी देते हुए पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक राजेन्द्र गौर ने बताया कि क्षेत्र के सभी पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है ताकि बारिश के दौरान पशुओं में किसी भी प्रकार की बीमारी ना फैल पाए। मौके पर 55 पशुपालकों को पशु उपचार संबंधी दवाईयां प्रदाय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।