गुजरात में चुनावी रणभेरी बजने वाली हैं, लेकिन इससे पहले पीएम मोदी गुजरात को परियोजनाओं की सौगात देकर राज्य के विकास को सराबोर करने वाले हैं। पीएम मोदी चुनाव से पहले गुजरात को करीब 14,500 करोड़ की परियोजनाओं सौगात देने के लिए फिर से गुजरात के दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी का यह दौरा भी दो दिन का होगा, जंहा वह गुजरात के कई शहरों का दौरा करेंगे। लेकिन इस बार पीएम मोदी अपना दौरा मेहसाणा से शुरू करेंगे। जहां वह चुनावी तैयारियों को दुरूस्त किया जाने का खाका भी खींच सकते हैं।
अहमदाबाद में सिविल अस्पताल व मोढेरा में सौर उर्जा गांव घोषित करने का कार्यक्रम
अपने सितंबर दौरे पर भी पीएम मोदी ने गुजरात को कई सौगातों से नवाजा था, लेकिन अबकी बार भी पीएम मोदी गुजरात को भारी भरकम रकम वाली परियोजना देने वाले हैं। अहमदाबाद में पीएम मोदी एक सिविल अस्पाताल का उद्घाटन करेंगे, जिसके निर्माण में करीब 172 करोड़ की व्यय हुई हैं हैं,इसके अलावा प्रधानमंत्री किडनी रिसर्च सेंटर में 408 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। बाद में पीएम मेडिसिटी में 140 करोड़ की लागत से बने जीआरआईसी के नए भवन का भी लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी मोढेरा को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे, यह भारत के इतिहास में सबसे पहला गांव होगा, जो सौर उर्जा से संचालित किया जाएगा।
सौराष्ट्र के सूखे को गीला करने वाली सौनी योजना का शुभारंभ
कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी १० अक्टूबर को सौराष्ट्र के नर्मदा अवतरण इरिगेशन योजना का लोकार्पण करेंगे। यह पीएम मोदी गुजरात के लिए सर्वश्रेष्ठ योजनाओं में से एक हैं। इस योजना के लिए पीएम मोदी ने सभी को शुद्द पेयजल देने के लिए संकल्प लिया था। जिस योजना २०२२ में मूर्त रूप दिया जा रहा हैं। सौराष्ट्र में पेयजल की समस्या की सबसे बड़ी समस्या हैं। जिसका निवारण इस योजना के तहत किया जा रहा हैं।
आपको बता दे की गुजरात बीजेपी प्रयाोगशाला रही हैं, गुजरात में चुनाव राज्य की चौखट पर खड़े हैं । चुनाव विधानसभा चुनाव का कभी भी एलान कर सकता हैं । इससे पहले ही बीजेपी गुजरात में सत्ता बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं । बीजेपी की रणनीति के मुताबिक हर सप्ताह एक केंद्रिय मंत्री का दौरा गुजरात में करा सकती हैं । जिससे के जीत की धारा विपक्षी प्रवाह में जाने से रोका जा सकें ।
अहमदाबाद में सिविल अस्पताल व मोढेरा में सौर उर्जा गांव घोषित करने का कार्यक्रम
अपने सितंबर दौरे पर भी पीएम मोदी ने गुजरात को कई सौगातों से नवाजा था, लेकिन अबकी बार भी पीएम मोदी गुजरात को भारी भरकम रकम वाली परियोजना देने वाले हैं। अहमदाबाद में पीएम मोदी एक सिविल अस्पाताल का उद्घाटन करेंगे, जिसके निर्माण में करीब 172 करोड़ की व्यय हुई हैं हैं,इसके अलावा प्रधानमंत्री किडनी रिसर्च सेंटर में 408 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। बाद में पीएम मेडिसिटी में 140 करोड़ की लागत से बने जीआरआईसी के नए भवन का भी लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी मोढेरा को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे, यह भारत के इतिहास में सबसे पहला गांव होगा, जो सौर उर्जा से संचालित किया जाएगा।
सौराष्ट्र के सूखे को गीला करने वाली सौनी योजना का शुभारंभ
कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी १० अक्टूबर को सौराष्ट्र के नर्मदा अवतरण इरिगेशन योजना का लोकार्पण करेंगे। यह पीएम मोदी गुजरात के लिए सर्वश्रेष्ठ योजनाओं में से एक हैं। इस योजना के लिए पीएम मोदी ने सभी को शुद्द पेयजल देने के लिए संकल्प लिया था। जिस योजना २०२२ में मूर्त रूप दिया जा रहा हैं। सौराष्ट्र में पेयजल की समस्या की सबसे बड़ी समस्या हैं। जिसका निवारण इस योजना के तहत किया जा रहा हैं।
आपको बता दे की गुजरात बीजेपी प्रयाोगशाला रही हैं, गुजरात में चुनाव राज्य की चौखट पर खड़े हैं । चुनाव विधानसभा चुनाव का कभी भी एलान कर सकता हैं । इससे पहले ही बीजेपी गुजरात में सत्ता बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं । बीजेपी की रणनीति के मुताबिक हर सप्ताह एक केंद्रिय मंत्री का दौरा गुजरात में करा सकती हैं । जिससे के जीत की धारा विपक्षी प्रवाह में जाने से रोका जा सकें ।