Bageshwar Dham- धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजस्थान में दूसरी FIR दर्ज क्यों हुई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bageshwar Dham- धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजस्थान में दूसरी FIR दर्ज क्यों हुई

पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने रहते है कही वो अपने बयान को लेकर चर्चा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने रहते है कही वो अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते है तो कभी अपने चमत्कार को लेकर इस बीच वो एक विवाग का हिस्सा बन गए है। दरअसल राजसमन्द जिले के ‘कुम्भलगढ़ किले में भगवा झंडा लगाने’ को लेकर बवाल हो रहा है। इसलिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री  के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हो गई है। ये एफआईआर राजसमन्द जिले के केलवाड़ा थाने में दर्ज की गई है। धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लग रहे है कि उन्होंने भाषण के बाद अगले दिन तड़के 5 युवक कुम्भलगढ़ किले के कुछ हिस्सों में लगे दूसरे झंडे हटाकर भगवा झंडे फहरवाए।
भगवा झंडे को लेकर दिया था बयान
इस दौरान  पुलिस ने पांचों को झंडा लगाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।  बता दें कि इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ उदयपुर शहर के हाथीपोल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।
 भगवा झंडे लगाने का भड़काऊ भाषण दिया था
इस मामले को लेकर एसआई अर्जुनलाल ने बताया कि उदयपुर में हुई सभा मे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुम्भलगढ़ किले में लगे अन्य झंडों को हटाकर भगवा झंडे लगाने का भड़काऊ भाषण दिया था। इधर रात को हम गस्त कर रहे थे। जिसमें सभी धार्मिक स्थलों को चैक करते हुए औदी तिराहे की तरफ आए तो वहां एक सफेद रंग की कार सामने रुकी।  उसमें से पांच युवक उतरे और वहां एक स्थल पर लगे झंडों को हटाने का प्रयास करने वाले थे कि दूर से उन्हें आवाज लगाई।  हड़बड़ाहट में भागने का प्रयास कर रहे थे कि उन्हें रोक कर । पूछने पर उन्होंने अपना नाम गौरव, प्रिंस, अभिषेक, देवेंद्र और राजेंद्र सिंह बताया। पांचों की उदयपुर के रहने वाले थे और शराब के नशे में थे। उन्हें थाने लेकर आए। पुलिस की एफआईआर के अनुसार पुलिस पूछताछ में पांचों युवकों ने कहा कि सभा मे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ललकारा की कुम्भलगढ़ में भगवा झंडे लगाए, इस पर हम उदयपुर से कार लेकर यहां आए।
धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद हुई FIR
धीरेंद्र शास्त्री का वो बयान भी सुनिए जिसे सुनकर युवाओं ने भगवा झंडे लगाए। शास्त्री ने इस बयान में कहा था। मैं कोई भाषणबाजी नहीं करने आया हूं, दो कौड़ी की राजनीति के लिए करोड़ो का अध्यात्म बर्बाद नहीं करूंगा। मैं सनातन के लिए जिया हूं, सनातन के लिए, निकला हूं और सनातन के लिए प्राण न्योछावर कर देंगे। संत उत्तम स्वामी की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान में तो हम चलकर हिन्दू राष्ट्र बना देंगे लेकिन जो कुम्भलगढ़ दुर्ग है उसमें दूसरे झंडे हटाकर भगवा झंडे कब लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।