हरकी पौड़ी को बाबाओं ने किया कलंकित, मिली अवैध शराब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरकी पौड़ी को बाबाओं ने किया कलंकित, मिली अवैध शराब

बाबा के वेश में हरकी पैड़ी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब हरकी पौड़ी पुलिस चौकी की नीक

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी)ः बाबा के वेश में हरकी पैड़ी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब हरकी पौड़ी पुलिस चौकी की नीक के नीचे बेची जा रहा है, जिसका खुलासा आज स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। स्थानीय लोगों ने अवैध शराब थेले में रखकर बेच रहे एक बाबा को रंगे हाथ पकड़क पुलिस के हवाला किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर बाबा को जेल भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने एक बाबा को पकड़ भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करवाई। लोगों ने उस बाबा की सरेआम जमकर धुनाई भी की। बता दें कि शराब बिक्री के लिए यह क्षेत्र पूरी तरह से प्रतिबंधित है बाबवूद इसके पुलिस की मिलीभगत के चलते शराब माफिया इसी तरह जगह जगह खुलेआम अवैध शराब बिकवाते हैं।
जिले में अवैध शराब के धंधे पर रोक लगा पाना पुलिस और आबकारी विभाग के लिए चुनौती साबित हो रहा है। आबकारी विभाग मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद करोड़ रुपये की अवैध शराब तो पकड़ता है, लेकिन पुनः यह कारोबार शुरू हो जाता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में अवैध शराब का रैकेट कितनी तेजी से फैला हुआ है। पुलिस और आबकारी विभाग अगर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ और सख्ती से कार्रवाई करें, तो पूर्ण रूप से रोक लग सकती है। एक शराब कारोबारी ने बताया कि रोजाना लाखों रुपये की अवैध शराब इस क्षेत्र में बिकती है, लेकिन उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के करोबार में स्थानीय लोग मिले होते हैं, जानकारी के अभाव में यह धंधा फलता-फूलता रहता है।
वहीं लोगों का आरोप है कि शराब की अवैध बिक्री पुलिस और आबकारी विभाग की निगरानी में होती है। अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए अभियान चलाया जाता है। इसके चलते विभाग ने सालभर में अवैध करोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। वहीं, आबकारी विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि एक्साइज एक्ट के तहत अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान नहीं है। इस वजह से आरोपी हर बार बरी होकर फिर से अपना धंधा शुरू कर देते हैं। कोई ठोस कानून नहीं होने के चलते अवैध बिक्री पर रोक लगना मुश्किल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।