बाबा केदार की सौगंध, नहीं रूकेगी भर्ती घोटाले में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई - सीएम धामी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाबा केदार की सौगंध, नहीं रूकेगी भर्ती घोटाले में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई – सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा भर्ती घोटाले में कार्रवाई नहीं रूकने का भरोसा दिया हैं। सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा भर्ती घोटाले में कार्रवाई नहीं रूकने का भरोसा दिया हैं। सीएम धामी ने कहा की वह बाबा केदार की सौगंध खाते हैं कि भर्ती में घोटाले करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएंगा। युवाओं के सपने से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।  दरअसल सीएम धामी गढ़वाल क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण करने आए थे , जहां उन्होनें प्रदेश व क्षेत्र के विकास का खाका भी जनता के सामने रखा।   14294.18 लाख की योजनाओं का लोकार्पण व 32386.77 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। 
आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश को उत्कृष्ट राज्य बनाने के लिए कार्य की संस्कृति को विकसित करना होगा।  हर कार्य को एक – दूसरे व्यक्ति पर थोपने की बजाय सभी मिलकर काम करने पर राज्य के मुकाम को हासिल करना होगा।  जनता द्वारा सीएम धामी को सौंपे गए भर्ती घोटाले के नाम पर ज्ञापन कर्ताओं ने कहा भष्ट्राचार देश – प्रदेश के लिए नासूर , जिसे खत्म करना जरूरी हैं।  
सराहनीय कार्य करने वाले स्वंय समूह को सीएम ने किया सम्मानित 
कार्यक्रम में सीएम धामी ने विभिन्न योजनाओं से सराहनीय कार्य करने वाले लोगों के समूह को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।  सम्मानित होने वाले होने वाले व्यक्तियों में ३७ लोगों को पुरस्कृत भी किया गया।  
आपको बता दे की देवभूमि में भर्ती घोटाले किया गया था , जिसमें कई बीजेपी नेता संलिप्त हैं , जिस पर सरकार को कई बार विपक्ष भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुका हैं। लेकिन सीएम धामी ने प्रदेश के सामने बाबा केदार की सौगंध खाकर भरोसा दिया हैं कि भर्ती में घोटाले करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएंगा। जिसके बाद से ही भर्ती घोटाला करने वाले नेताओं के पैर पखेरू उड़ गए हैं । 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।