उज्जैन कांग्रेस शहर अध्यक्ष का ऑडियो हुआ वायरल, कांग्रेस ने रवि भदौरिया को पद से हटाने के साथ-साथ 'कारण बताओ' नोटिस किया जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उज्जैन कांग्रेस शहर अध्यक्ष का ऑडियो हुआ वायरल, कांग्रेस ने रवि भदौरिया को पद से हटाने के साथ-साथ ‘कारण बताओ’ नोटिस किया जारी

मध्य प्रदेश के उज्जैन के शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो वायरल

मध्य प्रदेश के उज्जैन के शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसे कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है और उन्हें पद से हटाने के साथ ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है।
कथित तौर पर भदौरिया का जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसमें वे साफ तौर पर कह रहे हैं कि ‘उज्जैन धार्मिक नगरी है और किसी मुस्लिम नेता को यहां से टिकट नहीं मिलने वाला’। इस आपत्तिजनक टिप्पणी को महिला नेत्री नूरी खान से जोड़कर देखा जा रहा है। साथ ही क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता का भी नाम इस आडियो में लिया गया है।
ज्ञात हो कि नूरी खान उज्जैन (उत्तर) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट चाह रही हैं और इस टिप्पणी को उन्हीं से जोड़कर देखा जा रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लिया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने रवि भदौरिया को एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है, ‘सोशल मीडिया में चल रहे ऑडियो के मुताबिक, आपका आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, आप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, इसका जवाब आने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार करेगी, तब तक आपको वर्तमान दायित्व शहर अध्यक्ष के पद से मुक्त किया जाता है।’
वहीं, भदौरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने वाली है, इसलिए भाजपा इस तरह के फर्जी ऑडिया वायरल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।