पश्चिम बंगाल से निर्वाचित बीजेपी सदस्यों की शपथ के समय सदन में गूंजे 'जय श्रीराम' के नारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल से निर्वाचित बीजेपी सदस्यों की शपथ के समय सदन में गूंजे ‘जय श्रीराम’ के नारे

चुनाव प्रचार के दौरान 31 मार्च को बनर्जी की मौजूदगी में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले सात

नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों के सोमवार को शपथ ग्रहण के दौरान पश्चिम बंगाल से निर्वाचित सदस्य और केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एवं देबश्री चौधरी के शपथ लेने के बाद सदन में ‘जय श्रीराम’ के जयकारे लगाए गये। सुप्रियो और चौधरी के शपथ ग्रहण के दौरान सत्तापक्ष के सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में चुनाव अभियान के दौरान कुछ लोगों द्वारा उनके सामने जय श्रीराम के नारे लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री सुप्रियो द्वारा शपथ ग्रहण करते ही बीजेपी नेताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू किए और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री चौधरी के शपथ लेने तक यह सिलसिला चलता रहा। 
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान 31 मार्च को बनर्जी की मौजूदगी में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले सात युवकों को पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। सुप्रियो पश्चिम बंगाल की आसनसोल और चौधरी रायगंज सीट से बीजेपी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुये हैं। लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से बीजेपी के 18 उम्मीदवार जीते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।