घर में सास-बहू के शव मिलने से सनसनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर में सास-बहू के शव मिलने से सनसनी

नगर के टीर्चस कॉलोनी स्थित एक घर से सास बहू का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया

किच्छा : नगर के टीर्चस कॉलोनी स्थित एक घर से सास बहू का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है, जिसके चलते आंशका जताई जा रही है कि गृह स्वामी ही अपनी पत्नी और पुत्रवधू की हत्या कर मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

बताया जाता है कि रिक्शा चालक अवतार सिंह अपनी पत्नी चरनजीत कौर, पुत्र मनजीत सिंह व पुत्रवधू मनदीप कौर के साथ टीर्चस कॉलोनी के एक घर में रहता था। बता दें कि अवतार का पुत्र दो दिन पूर्व वैष्णो देवी मंदिर माथा टेकने गया हुआ था। इधर गत दिवस अवतार सिंह अपने घर का ताला लगाकर चाबी पडोसियों को देकर चला गया था।

इसी बीच रात्रि 10 बजे अवतार के पुत्र मनजीत ने घर फोन किया परंतु जब फोन नही उठा तो उसने पडोसियों को फोन मिलाकर घरवालों से बात कराने को कहा, जिस पर पडोसी ने घर का दरवाजा खोलकर देखा तो चरनजीत व मनदीप कौर मृत पडे़ थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

जिस पर एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु शाह, प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की। पुलिस मामले की गहन छानबीन करने में जुटी हुई है साथ ही फरार अवतार सिंह की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।