असम : चीनी कोविड वैक्सीन को कमजोर बताते हुए CM बिस्वा ने कहा- भारत में लोगों को अब कोरोना से डरने की जरूरत नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

असम : चीनी कोविड वैक्सीन को कमजोर बताते हुए CM बिस्वा ने कहा- भारत में लोगों को अब कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में अचानक आई तेजी के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत

चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में अचानक आई तेजी के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जोर देकर कहा कि भारत में लोगों को अब कोविड से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर कहा, चीन में दिए गए कोविड टीके बहुत कमजोर थे। भारत ने अच्छी गुणवत्ता वाले टीके लगाए हैं। 
इसलिए हमें चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि असम में बुधवार को कोई भी पॉजिटिव कोविड केस नहीं पाया गया। अगर किसी चीज की जरूरत होगी तो वह केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।
बढ़ते कोरोना के मद्देनजर बुधवार को एक एडवाइजरी जारी 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आंकड़ों के मुताबिक, असम में बुधवार को कुल 112 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। केंद्र सरकार ने चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में अचानक वृद्धि के मद्देनजर बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की है। लोगों को मास्क पहनने और टीका लगवाने की सलाह दी गई हैं। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में स्थिति की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
संक्रमण के वैरिएंट का चीन में कोहराम 
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस दौरान कोरोना और उससे जुड़े पहलुओं पर चर्चा होगी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।पीएम ने यह बैठक तब बुलाई है जब देश में ओमिक्रॉन के बीएफ.7 सब-वैरिएंट के चार मामलों की पुष्टि हुई थी। संक्रमण के इस वैरिएंट ने चीन में कोहराम मचा रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।