असम में विधानसभा चुनावों के बीच करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम मिलने के बाद राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण है। वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं। गुवाहाटी में ईवीएम मुद्दे को लेकर महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव की अगुवाई में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल हुईं सुष्मिता देव ने कहा, “सभी बीजेपी उम्मीदवार अवैध साधनों का सहारा ले रहे हैं। लोग हमारे साथ हैं, बीजेपी हैरान है।” उन्होंने पूछा कि चुनाव आयोग ने कृष्णेंदु पाल के खिलाफ क्या कार्रवाई की, जिनके वाहन में ईवीएम पाया गया था? “
असम चुनाव : BJP प्रत्याशी की गाड़ी से EVM मिलने पर EC ने 4 अफसरों को किया सस्पेंड
गौरतलब है कि करीमगंज जिले में बीजेपी प्रत्याशी से जुड़ी एक कार में ईवीएम मशीन मिली थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि वो बोलेरो गाड़ी पाथरकांडी निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है। जब चुनाव आयोग के अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें न कोई मतदान अधिकारी या चुनाव आयोग का कोई कर्मचारी मिला और ना कोई दावेदार आया।
वहीं जानकारी के मुताबिक, रत्नारी विधानसभा सीट पर वोटिंग के बाद जब पोलिंग टीम ईवीएम लेकर जा रही थी तो कार खराब हो गई। पोलिंग टीम स्ट्रॉन्ग रूम की ओर जा रही थी। कार खराब होने पर टीम की ओर से चुनाव आयोग से दूसरी गाड़ी की मांग की गई। पोलिंग अफसरों की ओर से दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की बात कही गई थी, लेकिन तब तक उन्होंने बीजेपी नेता से जुड़ी एक कार से लिफ्ट ले ली थी।
लिफ्ट लेकर जब बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी से पोलिंग पार्टी लौट रही थी तभी स्थानीय लोगों ने इनको देख लिया और गाड़ी रोक दी, पोलिंग पार्टी के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकाल दिया और भीड़ हिंसात्मक भी होने लगी, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ईवीएम सही सलामत है, उसका सील भी नहीं टूटा है, यह वोटिंग में इस्तेमाल हुई थी।