असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अमित शाह और राजनाथ से की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अमित शाह और राजनाथ से की मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने असम से संबंधित कुछ मुद्दों पर चर्चा की।

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके उनके साथ राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। शाह के साथ 15 मिनट तक चली बैठक में सोनोवाल ने उन्हें असम के मौजूदा हालात के बारे में बताया। 
असम में 31 जुलाई को राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाना है। शाह के साथ बैठक के बाद सोनोवाल ने कहा,‘‘ यह मुलाकात शिष्टाचार वश की गई और मैंने राज्य के लोगों की तरफ से उन्हें गृहमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी और असम में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति से उन्हें अवगत कराया।’’
1560513571 sarbananda sonowal1
समझा जाता है कि सोनोवाल ने शाह से एनआरसी के प्रकाशन के बाद राज्य में उपज सकने वाले हालात के बारे में चर्चा की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने असम से संबंधित कुछ मुद्दों पर चर्चा की। सोनोवाल ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से भी मुलाकात की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।