वायदों के अनुरूप क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे हैंः आदेश चौहान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वायदों के अनुरूप क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे हैंः आदेश चौहान

रानीपुर विधायक आदेश चौहान के द्वारा आज जगजीतपुर में लगभग 75 करोड रुपए लागत की पेयजल योजना का

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): रानीपुर विधायक आदेश चौहान के द्वारा आज जगजीतपुर में लगभग 75 करोड रुपए लागत की पेयजल योजना का भूमि पूजन कर कार्य शुरू कराया गया। सिडकुल नजदीक होने के कारण इस क्षेत्र में बड़ी संख्या मे नई कॉलोनियों का विकास हुआ है जहां पर पेयजल की समस्या मुख्य समस्याओं में से एक है इस योजना के अंतर्गत 4 ओवरहैड टैंक व 9. ट्यूबवेल सहित 95 किलोमीटर नई पानी की लाइनों का कार्य होना प्रस्तावित है। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किए गए वायदों के अनुरूप क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। यह पेयजल योजना क्षेत्र के परिवारों के स्वास्थ्य एवं विकास को नया आयाम देगी। हर घर पीने योग्य स्वच्छ जल पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजनाओं का कार्य शुरू हुआ है।इस अवसर पर पेयजल निगम के अधिकारीगण सहित मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, नगर निगम पार्षद विपिन शर्मा, विनीत चौहान, विकास कुमार, लोकेश पाल, निशीकांत शुक्ला, नगर पालिका शिवालिकनगर सभासद विपिन चौहान, मंडल महामंत्री चमन चौहान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली, मोहन वालिया, विवेक कश्यप, कमल राजपूत, सुनील पाल, अशोक सिंह, यशपाल कंबोज, संजय शर्मा, जसवीर त्यागी, नवीन चंचल, धर्मवीर समेत सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।