अरुणाचल प्रदेश: ईटानगर में हुई हिंसा के बाद अब भी बरकरार है तनाव की स्थिति, इसे देख प्रशासन ने उठाए बड़े कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरुणाचल प्रदेश: ईटानगर में हुई हिंसा के बाद अब भी बरकरार है तनाव की स्थिति, इसे देख प्रशासन ने उठाए बड़े कदम

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी बाजार, व्यापारिक

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे है, जिससे अशांति व तनाव का माहौल कम रहे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक कैपिटल कॉम्प्लेक्स के किसी भी हिस्से से किसी भी ताजा घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है। फिर भी भीड़ के काफी आक्रामक होने के कारण स्थिति अशांति और तनावपूर्ण बनी हुई है। बता दें कि शुक्रवार को पेपर लीक मामले में हुए घोटाले को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया था, जिसने बाद में हिंसा घटना का रुप ले लिया था। सरकार ने आंदोलन करने वालों मुलाकात की है सरकार ने कहा, कि उनकी शिकायतों को निवारण किया जाए।
1676713567 fgfgfgfgfgfgh
मांगों को पूरा नहीं करने से हुआ विवाद
कैपिटल परिसर में शुक्रवार को सुरक्षा कर्मियों की भारी तैनाती के बीच हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए तथा निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। साथ ही पथराव भी हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोग घायल हो गए। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपी)पीएससी) पेपर लीक घोटाले से संबंधित 13 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किये जाने के विरोध में पैन अरुणाचल संयुक्त संचालन समिति (पीएजेएससी) ने ‘जनता’ के सहयोग से ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स बंद का आह्वान किया था।
1676713614 fdqhww
शपथ ग्रहण आयोजन किया रद्द
शुक्रवार शाम को नवनियुक्त एपी पीएससी अध्यक्ष और सदस्यों के निर्धारित शपथ ग्रहण को रद्द करने की मांग को लेकर नाराज सिविल सेवा आवेदकों सहित सैकड़ प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए तथा ईटानगर में राजभवन ट्राई-जंक्शन पर जमा हो गए। राज्य सरकार ने हालांकि बाद में एपी पीएससी के अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को रद्द कर दिया लेकिन अपनी मांगों पर अडिग पीएजेएससी और उसके समर्थक अपने रुख पर अड़े रहे और जोर देकर कहा कि राज्य सरकार को पीएजेएससी की मांगों को हल करना ही होगा।
सीएम पेमा खांडू आंदोलनकारी से की मुलाकात
इस बीच, मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आंदोलनकारी पीएजेएससी सदस्यों को शनिवार को यहां राज्य सिविल सचिवालय में अपने कक्ष में आमंत्रित किया है ताकि उनकी शिकायतों का समाधान निकाला जा सके। इस बीच, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने सिविल सेवाओं और अन्य सरकारी नौकरी के आवेदकों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है, जो ईटानगर और अन्य आस-पास के क्षेत्रों में एपी पीएससी पेपर लीकेज और कैश-फॉर-जॉब घोटाला के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।
1676713672 grfqafw
राज्य में सभी परीक्षा हुई रद्द
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राज्य की राजधानी में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सरकार ने ईटानगर राजधानी क्षेत्र के सभी स्कूलों में शनिवार को होने वाली कक्षा पांचवी, आठवीं और नवमी (आंतरिक) की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। स्थगित परीक्षाओं की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि यह केवल ईटानगर राजधानी क्षेत्र के स्कूलों पर लागू होता है और अन्य जिलों में परीक्षा 18 फरवरी 2023 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।