अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, सियांग जिले में सेना का हेलीकॉप्टर रूद्र क्रैश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, सियांग जिले में सेना का हेलीकॉप्टर रूद्र क्रैश

अरुणाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया है। सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलीकॉप्टर रूद्र दुर्घटनाग्रस्त

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलीकॉप्टर रूद्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना स्थल ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया है। रुद्र सेना का अटैक हेलीकॉप्टर  है।
गुवाहाटी डिफेंस PRO ने हादसे की जानकारी दी कि आर्मी का हेलीकॉप्टर टूटिंग से 25 किमी दूर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हो गया। जहां ये हादसा हुआ, वो सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है। हालांकि, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। लेफ्टिनेंट कर्नल अमरिंदर सिंह वालिया ने जानकारी दी कि ‘एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) जिले के दूर-दराज के इलाके मिगिंग में क्रैश हो गया है। तलाशी अभियान की शुरुआत कर दी गई है।’ 
वहीं अपर सियांग जिले के उपायुक्त शाश्वत सौरभ ने बताया, ‘हमने तलाशी शुरू कर दी है और बचान अभियान जारी है। दुर्घटनास्थल पर दल भेजे गए हैं। यात्रियों की संख्या और उनकी हालत को लेकर आगे की जानकारी उपलब्ध नहीं है।’
हाल ही में केदारनाथ में हुआ था हेलिकॉप्टर क्रैश
हाल ही में देवभूमि उत्तराखंड के फाटा में केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में हेलिकॉप्टर के पायलट समेत सभ 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी। बताया गया था कि इस हेलिकॉप्टर के पायलट को पहाड़ी इलाको में हेलीकॉप्टर उड़ने का सिर्फ एक महीने का ही अनुभव था।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।