आर्टिकल 370...अयोध्या में राम मंदिर, PM मोदी ने पूरी की बालासाहेब की इच्छाएं : CM शिंदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्टिकल 370…अयोध्या में राम मंदिर, PM मोदी ने पूरी की बालासाहेब की इच्छाएं : CM शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। साथ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने ये बताया कि पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे की कुछ इच्छाओं को पूरा किया है। शिंदे ने अपने बयान में कहा, ‘ बालासाहेब जब जीवित थे तो उन्होंने एक बार कहा था कि उन्हें एक बार देश का पीएम बनाया गया तो वो कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाएंगे। इसके साथ ही वो अयोध्या में राम मंदिर भी बनवाएंगे। 
पीएम मोदी ने बालासाहेब की इच्छाओं को किया पूरा 
वही, शिंदे ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ये दोनों काम हो रहे है। अगर आज बालासाहेब जीवित होते तो काफी प्रसन्न होते। बता दें, जून माह में शिंदे ने 50 विधायकों के साथ बगावत की थी, जिसके बाद महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। जिसके बाद में शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। 
शिंदे ने ठाकरे पर बोला हमला 
इसी के साथ शिंदे उद्धव ठाकरे पर हमला बोलने का एक मौका नहीं छोड़ते है। एक बार फिर उन्होंने ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि साल 2019 से उनके और उद्धव ठाकरे के बीच मनमुटाव शुरू हुआ था। उनका कहना है कि उन्होंने कोई गद्दारी नहीं की है, बल्कि बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों और आदर्शों को उन्होंने बढ़ाने का काम किया है, जबकि ठाकरे सब भूल गए थे। 
हमने शिवसेना को किया मजबूत : शिंदे 
एक रिपोर्ट के अनुसार एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में कहा, ‘ हम लोग ही असली  शिवसैनिक हैं। हमारे लोगों और हमने दिवगंत बालासाहब के विचारों को आगे बढ़ाया है। ये बात अलग है कि मेरे नाम के साथ साथ ठाकरे न लगा हो लेकिन, हम ही हैं जो बालासाहब की असली विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। शिवसेना का बीजेपी के साथ हमेशा से साथ रहा है। हम लोग कोई गद्दार नहीं है।’
बीजेपी और शिवसेना को मिला जनता का समर्थन 
वही, उन्होंने आगे कहा कि जनता द्वारा साल 2019 में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को वोट दिया गया था लेकिन, फिर हमारी पार्टी की ओर से कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर लिया गया, जो अनैतिक था। इस वजह से मेरे और ठाकरे के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था। उद्धव ठाकरे को आत्ममंथन की जरूरत है। हमारा विजन बिलकुल साफ है। हमें पता है कि क्या करना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।