सेना और उत्तराखंड का रिश्ता ससुराल-मायके जैसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेना और उत्तराखंड का रिश्ता ससुराल-मायके जैसा

निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्तराखंड और सेना का रिश्ता ससुराल-मायके जैसा है। अपनी बात को आगे बढ़ाते

देहरादून : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्तराखंड और सेना का रिश्ता ससुराल-मायके जैसा है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि उनका उत्तराखंड से बेहद लगाव है। न सिर्फ उनके मायके बल्कि ससुराल पक्ष की भी चारधाम में गहरी आस्था है। ऐसे में दो साल में एकबार यहां आना होता ही था।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्लेमेनटाउन छावनी क्षेत्र में पेयजल योजना का शिलान्यास किया। इस योजना को 15 करोड़ 60 लाख की स्वीकृति केंद्र से मिली हुई है। वहीं, इस मौके पर मौजूद रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद रावत ने कहा कि सैनिक निदेशालय के तर्ज पर बनेगा अर्द्ध सैनिक निदेशालय।

क्लेमेनटाउन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने उत्तराखंड से पीएम मोदी के खास लगाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के शुरुआती चरण में जब लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बांटने की बात हुई तो उन्होंने मुझे धारचूला भेजा। वे यहां की हर परिस्थिति से वाकिफ हैं। रक्षा मंत्री ने वन रैंक वन पेंशन पर भी खुलकर बात की।

उन्होंने कहा कि जिन्होंने पूर्व सैनिकों की इस मांग को सालों तक लटकाए रखा, वे अब इसमें खामियां गिनवा रहे हैं और पूर्व सैनिकों को गुमराह कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोगों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। अगर मन में किसी भी तरह का संदेह है तो मुझसे जवाब मांगिए। चाहे पत्र लिखकर या चाहे अपने सांसद के माध्यम से सवाल उठाइए। मैं हर सवाल का जवाब देने को तैयार हूं, लेकिन व्हॉट्सएप पर फैलाए जा रहे भ्रम से दूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।