आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के 22वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के 22वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ

आरिफ मोहम्मद खान ने ईश्वर को साक्षी मानकर मलयालम में शपथ ली। इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई

आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के 22वें राज्यपाल के पद की शुक्रवार को शपथ ली। राज भवन में आयोजित एक समारोह में केरल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हृषिकेश रॉय ने आरिफ मोहम्मद खान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। आरिफ मोहम्मद खान ने ईश्वर को साक्षी मानकर मलयालम में शपथ ली। इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, राज्य के कैबिनेट मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन, कडन्नापल्ली रामचंद्रन, के राजू, केटी जेलील, मरसीकुट्टी अम्मा, एमएम मणि, डॉ. टीएम थॉमस इसाक, केके शैलजा, ईपी जयराजन, टीपी रामकृष्णन, भारतीय जनता पार्टी के इकलौते विधायक ओ राजागोपाल, मुख्य सचिव टॉम जोस तथा पुलिस एवं प्रशासन के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।
1567756631 arif pinrayi
आपको बता दें कि शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी सरकार द्वारा अमान्य घोषित करने के विरोध में आरिफ मोहम्मद खान ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। आरिफ मोहम्मद ने केंद्र सरकार के तीन तलाक को समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का समर्थन भी किया था और मोदी सरकार की तारीफ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।