मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि शासकीय स्कूलों के बच्चों में भी प्रतिभा है, आवश्यकता उन्हें सही अवसर, संसाधन एवं समुचित मार्गदर्शन देने की है। सही मार्गदर्शन मिलने पर ये बच्चे कला, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में आगे आकर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
डॉ चौधरी ने कल यहां अनुगूंज कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि अनुगूंज की अभिनव पहल बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगी। वर्तमान सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ने एवं बच्चों को शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बच्चों को आगे बढ़ने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में पालक-शिक्षक बैठक, उमंग मॉड्यूल, कक्षा-साथी एप, स्टीम कान्क्लेव, शिक्षकों का प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर विजिट सहित कई नवाचार किये जा रहे हैं। नये सत्र से अनुगूँज जैसे कार्यक्रम प्रत्येक जिले में आयोजित करने की योजना है।