देहरादून : अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एंडी फ्रॉड कमेटी गठित कर दी गई है। अटल आयुष्मान सोसायटी के निदेशक प्रशासन अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित कमेटी में चार सदस्य होंगे। यह कमेटी योजना के तहत फर्जीवाड़ा करने वाले अस्पतालों को पकड़ने का कार्य करेगी। कमेटी का गठन अब जिला स्तर पर भी किया जाना है। अटल आयुष्मान सोसायटी की कार्य समिति की सोमवार देर सांय बैठक हुई जिसमें योजना से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए।
अटल आयुष्मान सोसायटी के चेयरमैन डीके कोटिया ने बताया कि योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एंटी फ्राड कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया था। उसका अब गठन कर दिया गया है। कमेटी में डॉ अर्चना श्रीवास्तव को भी शामिल किया गया है। बैठक में अटल आयुष्मान योजना के कार्ड तेजी से बनाने का भी निर्णय लिया गया। लोक सभा चुनावों की आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब कार्ड बनाने और मुख्यमंत्री के पत्र सभी परिवारों को भेजने का भी निर्णय लिया गया है।
कोटिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्ड में परिवार से जुड़ी सभी जानकारियां हैं इसलिए लोगों को अलग से गोल्डन कार्ड बनाने की जरूरत नहीं होगी। अटल आयुष्मान सोसायटी के चेयरमैन डीके कोटिया ने बताया कि अटल आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद महंत इंद्रेश अस्पताल ने एक मरीज से इलाज के बदले पैसे लिए थे। इस मामले में अस्पताल पर 11 लाख 82 हजार का जुर्माना लगाया गया था।
अस्पताल ने अटल आयुष्मान सोसायटी के फैसले के खिलाफ अपील की थी। इस पर सुनवाई के बाद अस्पताल की अपील को खारिज कर दिया गया है। कोटिया ने बताया कि अस्पताल को जुर्माने की 11 लाख 82 हजार की राशि जमा करनी होगी।