देश में कोरोना वायरस के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। इस घातक बीमारी के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। इस बीच ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को 56 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जाजपुर में 61 वर्षीय व्यक्ति वायरस से संक्रमित पाया गया है। वह हाल ही में कोलकाता गया था।
उन्होंने बताया कि सोमवार को 564 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें से एक की रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है ।राज्य में अभी तक 4,734 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 56 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वायरस से संक्रूमित 72 वर्षीय एक व्यक्ति की छह अप्रैल को मौत हो गई थी।
लॉकडाउन को लेकर कल जारी होंगे दिशानिर्देश, 20 अप्रैल के बाद कुछ गतिविधियों को दी जा सकती है अनुमति
राज्य में हालांकि 37 लोगों का ही इलाज जारी है और 18 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ सभी के संयुक्त प्रयासों से ओडिशा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीत रहा है।’’ राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की निदेशक शालिनी पंडित ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक मरीजों में वायरस के कोई लक्षण नहीं थे और उनमें से कई को अस्पताल में रखने की जरूरत भी नहीं होगी।