लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करते थे अंकिता के हत्यारे, वनंतारा रिसॉर्ट की पूर्व कर्मचारी का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करते थे अंकिता के हत्यारे, वनंतारा रिसॉर्ट की पूर्व कर्मचारी का आरोप

अंकिता भंडारी की हत्या मामले में बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन आरोपियों को

अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है। 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट की हत्या मामले में बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच वनतारा रिसॉर्ट में काम करने वाली पूर्व कर्मचारी का बड़ा बयान सामने आया है।
वनंतारा रिसॉर्ट की पूर्व कर्मचारी ने कहा कि ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट में मैंने मई में नौकरी ज्वाइन की और जुलाई में छोड़ दी। अंकित गुप्ता (आरोपी) और पुलकित आर्य (मुख्य आरोपी) ने लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और गलत तरह से बोलते थे। वह यहां लड़कियों को लाते थे, और वहां वीआईपी भी आते थे।
अंकिता पर बुरी नजर रखता था पुलकित आर्य 
अंकिता के चैट से खुलासा हुआ है कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की उस पर बुरी नजर थी। वो बार-बार अंकिता के करीब आने की कोशिश करता था। इतना ही नहीं आरोपी ने अंकिता को अपने पास वाले कमरे में शिफ्ट होने के लिए मजबूर किया था। जबकि इससे पहले अंकिता को स्टाफ वाला कमरा दिया गया था। 
अंकिता ने अपने चैट में दोस्त को बताया है कि पुलकित ने उसे कहा था कि रिजॉर्ट में काफी गेस्ट आने वाले हैं, इसलिए अंकिता कुछ दिनों के लिए उसके साथ वाले कमरे में शिफ्ट हो जाए, ये कमरा जॉइंट था। हालांकि, चैट में अंकिता के दोस्त ने उससे साफ पूछा है कि क्या यह सेफ है? जिसपर अंकिता ने जवाब दिया कि “हाँ अभी तक तो सब ठीक है।” एक रिपोर्ट के अनुसार चैट में यह भी खुलासा हुआ हैं की अंकिता को पुलकित ने मोलेस्ट भी किया था। बाद में उसने माफी मांग ली थी। 
पौडी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी गंगा भोगपुर क्षेत्र में वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी और बीते 18-19 सितंबर से गायब थी। हत्या के 7 दिनों बाद ऋषिकेश में चिल्ला पावर हाउस के पास से अंकिता का शव बरामद किया गया। अंकिता की हत्या मामले में हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। घटना के बाद से पूरे राज्य में अंकिता के लिए न्याय और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।