अंकिता हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में बवाल, स्थानीय लोगों ने आरोपी के रिसोर्ट में लगाई आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंकिता हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में बवाल, स्थानीय लोगों ने आरोपी के रिसोर्ट में लगाई आग

गुस्साए स्थानीय लोगों ने वनतारा रिसॉर्ट में आग लगा दी। ये वही रिजॉर्ट है जहां अंकिता एक रिसेप्शनिस्ट

उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर भारी बवाल जारी है। 19 वर्षीय अंकिता की हत्या मामले में हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पौडी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता गंगा भोगपुर क्षेत्र में वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी और बीते 18-19 सितंबर से गायब थी। 
हत्या के 7 दिनों बाद ऋषिकेश में चिल्ला पावर हाउस के पास से अंकिता भंडारी का शव बरामद कर लिया गया है। अंकिता की हत्या से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनकी कार में तोड़फोड़ की। इस दौरान वह मौजूद पुलिस ने किसी तरह विधायक को भीड़ के गुस्से से बचाया।
 
गुस्सा लोगों ने रिसोर्ट को किया आग के हवाले
गुस्साए स्थानीय लोगों ने वनतारा रिसॉर्ट में आग लगा दी। ये वही रिजॉर्ट है जहां अंकिता एक रिसेप्शनिस्ट थी। रिजॉर्ट का मालिक बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य है। इससे पहले प्रसाशन ने कार्रवाई करते हुए रिसॉर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया था। अंकिता की हत्या मामले में पुलकित मुख्य आरोपी है।
 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश के बाद प्रशासन ने अंकिता हत्याकांड के एक आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश पर पुलकित आर्य के ऋषिकेश के वनतारा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।