परमबीर सिंह के वसूली वाले आरोप पर अनिल देशमुख का पलटवार, कहा- खुद को बचाने के लिए लगाए झूठे आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परमबीर सिंह के वसूली वाले आरोप पर अनिल देशमुख का पलटवार, कहा- खुद को बचाने के लिए लगाए झूठे आरोप

एसयूवी मामले में अब एक सनसनीखेज मोड़ आ गया है। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह

एसयूवी मामले में अब एक सनसनीखेज मोड़ आ गया है। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने शनिवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर कथित रूप से आरोप लगाया कि मंत्री उनके टीम मेंबर सचिन वाजे से बार और हुक्का पार्लरों से प्रति माह 100 करोड़ रुपये एकत्र करवाना चाहते थे।
सिंह ने देशमुख की उस टिप्पणी पर भी कड़ा प्रहार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र होमगार्ड के कमांडेंट-जनरल के रूप में सिंह का ट्रांसफर प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए नहीं, बल्कि उनकी टीम द्वारा अक्षम्य चूक के लिए था। मुंबई के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आठ पन्नों का पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

सिंह पर पलटवार करते हुए देशमुख ने ट्वीट किया कि पूर्व मुंबई पुलिस प्रमुख ने एसयूवी मामले में कार्रवाई और मनसुख हिरेन की मौत से संबंधित मामले में खुद को बचाने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए। यह मुद्दा शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस की महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार की नींव को हिला सकती है। लेकिन, कोई भी वरिष्ठ नेता इस मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।