आंध्र प्रदेश : ऑयल फैक्ट्री में दम घुटने से सात मजदूरों की मौत, 24 फीट गहरा था टैंक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आंध्र प्रदेश : ऑयल फैक्ट्री में दम घुटने से सात मजदूरों की मौत, 24 फीट गहरा था टैंक

काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम मंडल के जी रागमपेटा में आज (गुरूवार) अंबाती सुब्बन्ना तेल कारखाने के परिसर में

आंध्रप्रदेश से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम मंडल के जी रागमपेटा में आज (गुरूवार) अंबाती सुब्बन्ना तेल कारखाने के परिसर में सात कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टैंक की सफ़ाई करने के दौरान दम घुटने के कारण कर्मचारियों की मौत हुई। जानकारी के अनुसार, 24 फीट गहरे तेल टैंकर को साफ करने के लिए मजदूर एक-एक कर उसमें घुसे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। मृतकों में से पांच अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के पडेरू के थे, जबकि दो अन्य उसी मंडल के पुलीमेरू गांव के थे।
घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई

1675934618 maut1

मिली जानकारी के मुताबिक़, मृतकों की पहचान वेचांगी कृष्णा, वेचांगी नरसिम्हम, वेचांगी सागर, कोराथाडु बंजी बाबू, र्की रामा राव, प्रसाद और कट्टामुरी जगदीश के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने आवश्यक सावधानी नहीं बरती जिसके कारण यह हादसा हुआ। जिला पुलिस अधीक्षक एम. रवींद्रनाथ बाबू और कलेक्टर कृतिका शुक्ला भी मौके पर पहुंचे।
प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी : एसपी

1675934744 maut 2

एसपी ने कहा कि तेल फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि वह सरकार से मुआवजे की मांग करेगी। स्थानीय विधायक और पूर्व गृह मंत्री चिन्नाराजप्पा ने भी तेल कारखाने का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि टैंकर की सफाई के लिए अनुभवहीन कर्मचारियों को लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।