फर्जी आधार कार्ड के साथ आंध्र प्रदेश पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फर्जी आधार कार्ड के साथ आंध्र प्रदेश पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया

आंध्र प्रदेश पुलिस ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में

भारत में सीमापार से घुसपैठ कर अवैध तरीके से आने वाले लोगों का बदस्तूर जारी है। शनिवार को आंध्र प्रदेश पुलिस ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने उनमें से चार को राजामहेंद्रवरम में हिरासत में लिया जबकि विजयवाड़ा सिटी पुलिस ने बाकी चार को पकड़ा जब वे लोग हावड़ा वास्को डी गामा एक्सप्रेस में जा रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हाल में पार्सल बम के फटने के बाद से पुलिस सतर्क थी। गुप्त सूचना के आधार पर बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ​लिया गया। जांच के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि बांग्लादेशी पाइपलाइन के जरिये भारत में घुसे थे। उनके पास पासपोर्ट समेत कोई सरकारी दस्तावेज मौजूद नहीं था लेकिन उनके पास बेंगलुरु के पते का फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी नागरिकों ने दावा किया कि वह 2017 से 2019 तक गोवा में रहे और पिछले साल कोविड महामारी की शुरूआत के बाद वह वापस अपने देश चले गये थे। उन्होंने बताया कि इस साल जून में वह वापस गोवा लौटे थे।
उत्तर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त शानु शेख ने विजयवाड़ा में कहा कि हमने अभी प्रारंभिक जांच की है और व्यापक जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि फर्जी परिचय पत्रों के अलावा पुलिस ने विदेशियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये हैं। उन्होंने बताया कि उनके ​खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।